किसी ने हमसे पूछा कि
तुम हर-रोज सुबह "गुड मॉर्निंग"
करके सबको याद करते हो, तो क्या
वो भी तुम्हे याद करते हैं...
हमने कहाः
मुझे रिश्ता निभाना है
मुकाबला नहीं करना..
हम सबके "दिलों" में रहना चाहते हैं
"दिमाग" में नहीं।
"दुनियां के रेन बसेरे में..
पता नही कितने दिन रहना है"
"जीत लो सब के दिलो को...
बस यही जीवन का गहना है"..!!
✍️🍁✍️🍁✍️🍁