#आनंद
आज मुझे बहुत आनंद आया
मैं खुद भी हसी औरों को भी हसाया
आज मुझे बहुत आनंद आया
आनंद में पूरा दिन कहां निकल गया
कुछ पता न चल पाया
अतिरिक्त काम करके भी
हाल बुरा न हो पाया
आज मुझे बहुत आनंद आया
मैं खुद भी हसी औरों को भी हसाया
हसो और हसाओ जीवन में आनंद मनाओ
दुःख और तनाव के बादल हटाओ
आनंद में रहना सभी को सिखाओ