वो बुलाती है
मिल ने के लिए बुलाती थी
हम भी तो बेताब थे मिल ने
बहुत दूर से रास्ता काट के
उन्हें मिल ने आते थे
टाइम से पहले हम ही पोहच ते थे
वो फोन कर के कहती थी
के में निकली हु इंतज़ार करना,
वक्त वक्त गुज़रता था
चंद मिनिटों में
फोन करके बताया
आज नही मिलना है
फिर कभी मिले गए
और फोन कट कर दिया,
हमे गुस्सा तो बहुत आया पर
पागल सी मोहब्बत थी तो
गुस्सा भी नही कर पाए,
अक्सर लोग
जज़बातों से खेलना बहुत अच्छा आता है
एक बात तो सच है की
दो लोग मोहब्बत करते है
पर दर्द सबसे ज्यादा किसी
एक को ही भुगतना पड़ता है
@prit_ki_lines