ऐसे आंखोमे रखूंगा तुझे यारा।
तुझे ना ठुकरा सकूंगा कभिभी।
मंज़िल एक ही है हम राही की।
जरा मुस्कुरादे यही मेरी बंदगी।
लोग कुछ भी कहेंगे परवाह नहीं।
नेनों से नेन मिलानेसे डरता नहीं।
जब साथ हो तेरा ओ हमसफ़र।
ये जीवन मेरे लिए स्वर्गसे न्यारा।
ली. रूद्र राज सिंह