हा माना कि में गलत था मेरा तरीका थोड़ा अलग था
पर प्यार तो सिर्फ तेरेलिए ही था
तुहि बता मेरा यू तुझसे मिलने आना, तेरे घर के यू चक्कर लगाना तेरी छोटी से छोटी ख्वाहिश पूरी करना क्या सब फिजूल था?
मुझे अचानक तेरे सामने देखकर खुशी से यू चिल्लाना, दौड़कर मुझे गले से लगाना, मेरा हाथ पकड़कर चलना, पूरी रात चलकर मेरेलिए मन्नते पूरी करना, काला धागा हाथ में बांध कर मुझे बुरी नजर से बचाना
क्या सब फिजूल था?
हमारा प्यार तो सही था पर शायद में ही गलत था ।
हमारी अधूरी कहानी...