सुन ले बंदे अटल भाव से ,
अपने लक्ष्य से भटक न जाना।
मोह माया सब झूठ है बंदे,
जीवन चक्र में लगा है आना जाना,
कैसे नाते, कैसे रिश्ते ?
कोई न किसी का ,
सब झूठा है ये देश विराना ।
प्रेम करो ईश #चरण से,
नश्वर देह से दिल न लगाना,
एक सच्चा है नाम तुम्हारा,
राधे तेरे #चरणों की शरण में जाना।
💐शोभा शर्मा💐
दि 06/04/20
#चरण