आज की प्रतियोगिता ..
#प्रारंभ *
विधा .कविता ..
किसी कार्य को प्रारंभ करना कठीन हैं ।
किसी कार्य में सफल होना कठीन हैं ।।
बिना कोशिश सफलता नहीं मिलती हैं ।
परिश्रम ही कार्य को सफल करता हैं ।।
कार्य की सफलता श्रेष्ठ पद को दिलाती हैं ।
श्रेष्ठ पद यश समद्धी दिलाती हैं ।।
परोपकार मानव को अमर ता दिलाती हैं ।
अतः प्रारंभ ही श्रेष्ठता दिलाती हैं ।।
आलसी आदमी कार्य प्रारंभ ही नही करता है ।
यश इसलिए उसे गले नही लगाती हैं ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,अमदाबाद ,गुजरात ।