गमे दिल को इन आंखों से छलकना भी आता है
तड़पना भी हमें आता है , तड़पाना भी आता है
किसी की याद में जो जिंदगी हमने गुजारी है
हमें वह जिंदगी अपनी मोहब्बत से भी ज्यादा प्यारी है
वह आए रूबरू हम दास्तां अपनी सुनाऐं गे
कुछ अपना दिल जलाएंगे कुछ उनको आजमाएं गे
सरे महफिल हमें तो शमा बन जाना भी आता है
हमें तड़पना भी आता है तड़पाना भी आता है
दबे पांव हमें आकर किसी का गुदगुदा देना
वह अपना रूठ जाना और वह उनका मना लेना
वह मंजिल झांकती है आज भी यादों की चिलमन से
भुला सकता है कैसे कोई वह अंदाज़ बचपन के
हमें गुजरी हुई बातों को दोहराना भी आता है
तड़पना भी हमें आता है तड़पाना भी आता है
हमें आता नहीं है प्यार में भी आबरू होना
सिखाया हुस्न को हमने वफा में सुर्खरू होना
हम अपने खूने दिल से जिंदगी की मांग भर देंगे
ये दिल क्या चीज है हम जान भी कुर्बान कर दें
खिलाफे जब्ते उल्फत, हमको मर जाना भी आता है
तड़पना भी हमें आता है, तड़पाना भी आता है।