आओ सलाम करे ,हम उन कर्मवीरों के लिए दुवा करे ।
डॉक्टर ,नर्स ,पियून ,मेडिकल टीम को धन्यवाद करे ।।
पुलिस को कुत्ता कहने वालों सुनो, उनको नमन करो ।
पुलिसदेव बनके कार्य कर रही उसको सेल्यूट करो ।
ऎसे में काम करने वाले हर इंसान को अभिवादनं करो ।।
अखबार,पत्रकार, मीडियाके उन साहसिको सत्कार करो ।
अवनि रक्षक देश ,राज्य की सरकार हो या प्रधानमंत्री ,
देशवासियो हाथ जोड़कर " हृदय " से व्यक्त आभार करो ।
"हृदय"