शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के शहीद
दिवस 23मार्च 1931पर
जो देश के लिए मिट गये
उन्हें यादो में नहीं हृदय में बैठा लो
फिर से भारत को शिखर पर लाना हैं तो
अपने गर्वीले इतिहास को मन मस्तिष्क में बैठा लो
जो सच्चे स्वतन्त्रता सेनानी थे
उन्हें ही भारत के घर-घर तक पहुंचा दो
मिटने ना देना याद हृदय से उनकी
चाहे इतिहास फिर से लिखना पडें तो उसे भी फिर से लिख डालो