है तू खुदा की दी हुई बक्षीस ए जिंदगी,
थोड़ा धीरे चल कही कोई ख्वाब अधूरा न रह जाए।
है तू कई दुआओ से मांगी रहेमत ए जिंदगी,
थोड़ा रुक के चल कही कोई साथी छूट न जाए।
छूट जाएगा कभी कोई हाथ ए जिंदगी,
पर तु चलते रहना कही कोई कदम लड़खड़ा न जाए।
मिलेंगे हर मोड़ पर नए साथ ए जिंदगी,
पर देखना कोई पुराना साथ छूट न जाए।
है प्यार तेरा वजूद,नफरत से रहना तू दूर ए जिंदगी,
संभाल लेना हर कदम कही घमण्ड से तेरे सब दूर न हो जाए।
आएगी एक दिन मौत जरूर पर डरना मत ए जिंदगी,
इस मौत के बाद फिर से किसी की जिंदगी बन जाए।
#जिंदगी