My Comedy Poem...!!!
शायर होने का मुआवज़ा भी
यारों अदा करना होता हैं हमें...!!
हमने कहा मुहब्बत है तुमसे
हंस कर वह बोले बहुत खूब....!!
वाह वाह
वाह वाह
अरमान दिल के चकनाचूर
ओर मेरी मोहब्बत हो गई....!!!
हवा हवा 💨
हवा हवा 💨
बात भी गर हम करेंगे तो
लोग समझेंगे शायरी कहीं....!!
मर्ज़ के दर्द की दवा माँगी
दाकतर से भी तो वह भी बोला....!!
वाह वाह
वाह वाह
ओर इसी वाह वाह में
मर्ज़ सर्द होता गया ओर
जान शायर की हो गई.. ..!!
हवा हवा 💨
हवा हवा 💨
✍️🥀🥀🥀🖊🖊🖊🥀🥀🥀✍️