आज बहुत दिन बाद
दोनों अकेले थे घर में
तन्हाई देख
उसने पत्नी से कहा
चलो आज कुछ करते हैं
पत्नी ने अविश्वसनीय भाव से देखा, अचानक...
कहा कुछ नहीं
प्रश्न मौन था
वो नज़दीक आकर दबी आवाज़ में बोला
"चलो आज गले मिलकर रोते हैं
खूब रोते है
क्या पता फिर ये मौका
मिले ना मिले ..."
और फिर.....