मेरा वतन,
सोने की चिडिय़ँ।
मेरा वतन,
आझाद परिन्दा ।
मेरा वतन,
आबाद गुलिस्तां,
मेरा वतन,
झाँ-बाझ हिन्दुस्तां ।
मेरी मिट्टी,
चंदन चंदन,
मेरा उनको ,
वंदन वंदन ।
मेरा बागबाँ,
नंदनवन,
मेरा भारत,
धनधनधन ।
मेरा जीवन,
मेरी जान,
मातृभूमि पर,
हो कुरबान ।
मेरा प्यार,
मेरा स्वाभिमान,
मेरा देश,
मेरा गुमान ।
मेरे शिवाजी-राणाजी,
मेरे सुभाष-गांधीजी,
मेरा राष्ट्र ,
विश्व में महान ,
मेरे वीर,
अमर जवान,
"गीता" का उन्हें,
सो सो सलाम ।