मेरे हाल पे हसने वाले मेरे यार
हस ले जितना हसना है कल किसने
देखी है तु कहा में कहा....
हम जो एकदुसरे पर ये हसते है वो
याराना एक हसीन याद बनके रहेने वाला है.....ये मजाक...ये मस्ती....ये दोस्ताना
पता नहीं फिर कब मिलेंगे ....
इसीलिए मेरे हाल पे हसने वाले हस ले
जी भर के ....