साथ तेरा होना चाहिए
मैं चाहता हूँ हर खुशी और गम में
साथ तेरा होना चाहिए ।
इस रंगीन दुनिया की हर गली से गुजँरू में
पर जो रंग मुझ पर चढे,वो तेरा होना चाहिए ।
मैं चाहता हूँ हर खुशी और गम में
साथ तेरा होना चाहिए ।
जिंदगी की हर राह पर सबसे मिलूँ में
पर जिसे देखकर दिल धडके,वो चेहरा तेरा होना चाहिए ।
मैं चाहता हूँ हर खुशी और गम में
साथ तेरा होना चाहिए ।
हँसते हुए लोगो के बीच हमेशा रहूँ में
पर जिस लफ्ज को सुनकर खुश हो जाऊँ,वो तेरा होना चाहिए ।
मैं चाहता हूँ हर खुशी और गम में
साथ तेरा होना चाहिए ।
जिंदगी का हर बडे से बडा ख्याब देखूँ में
पर हर ख्याब मे साथ,तेरा होना चाहिए ।
मैं चाहता हूँ हर खुशी और गम में
साथ तेरा होना चाहिए ।
देखकर उस हुस्न को मदहोश हो जाँऊ में
पर मदहोश करने वाला वो हुस्न,तेरा होना चाहिए ।
मैं चाहता हूँ हर खुशी और गम में
साथ तेरा होना चाहिए ।
इश्क ऐसा मिले मुझे जिसकी इबादत कर सकूँ में
पर मिले अगर इश्क तो वो,तेरा होना चाहिए ।
मैं चाहता हूँ हर खुशी और गम में
साथ तेरा होना चाहिए ।
खुशी - खुशी इस दुनिया से जाने के लिए भी में तैयार हूँ
पर मेरे ऊपर जो कफन डले,वो तेरा होना चाहिए ।
मैं चाहता हूँ हर खुशी और गम में
साथ तेरा होना चाहिए ।