सब छोड़ जानेवाले है यकीनन एकदीन
जिंदगी में तेरा साथ होता तो अच्छा होता
यूं भी नहीं है कि कोई और नहीं मिलना
पर तू होता तो अच्छा होता
कभी भी नहीं चाहता हूं तुझे खोना
मेरा बस चलता तो अच्छा होता
तुझे कोई गम नहीं है शुक्र है खुदा का
मुझे भी नहीं होता तो अच्छा होता
- " उपेन "