तुम जाना चाहते हो तो जाओ
तुम जाना चाहते हो तो जाओ
लेकिन सारी यादें यहीं छोड़ जाना
जिससे तुम ये न कह सको कि
तुम्हारी याद आयी और
मैं वापस चला आया।
तुम रोना चाहते हो तो रो लो
लेकिन मेरे दर्द को छोड़कर
जिससे तुम यह न कह सको कि
तुम्हारे दर्द ने तड़पाया और
मैं रो पड़ा।
तुम मुझसे नफरत करना चाहते हो तो करो
लेकिन मेरे प्यार को भूल कर करना
जिससे तुम ये ना कह सको कि
मैंने तुम्हारे प्यार को समझा ही नहीं
और तुम ना जी सके ना मर सके।
तुम जाना चाहते हो तो जाओ
लेकिन मैं तुम्हें रोकूँगी ज़रूर
जिससे तुम ये ना कह सको कि
तुमने तो रोका ही नहीं और
मैं चला गया।
तुम भूलना चाहते हो तो भूल जाओ
साथ निभायी वो कसमें और वादे
जिससे तुम ये ना कह सको कि
याद थी तुम्हारी कसमें तुम्हारे वादे और
मैं कोई और कसम निभा ना सका।