बेवकूफी ?
बेवकूफी तो हमने की थी
एक पत्थर को कांच के दिल से पीगला ने की
हम ये तो भुल ही गए थे की
पत्थर को पीगला ना नहीं तोड़ना पड़ता है
वो भी लोहे के हथोड़े से
और देखो आज हमने तुम्हारे लिए
अपने दिल को पत्थर का बना लिया।
अब इसे तोड कर दिखाओ
तुम ख़ुद ही टूट जाओगे।।।।।
Dip@li