किसको यहां नींद आई !
कोन सोया रातभर
तुझमे जागा में , मुजमे जाग तू....रातभर
तेरे एक हाथमे मेरी उंगलिया
मेरे एक हाथमें तेरी उंगलिया
और मेरे काँधे पे तेरा सर... कोन सोया रातभर
तेरे भिने भिने बालो की खुशबू
मेरी धीमी धीमी साँसों की खुश्बू
एक पैर तेरा मुझ पर...
एक पैर मेरा तुज पर.... कोन सोया रातभर
मेरी भी धड़कन कुछ तेज
तेरी भी धडकन कूछ तेज
अबतक तो हैम दो थे, अब हैम दोनों है एक
दो बदन में एक खून उबला रातभर... कोन सोया रातभर