कल बाकी सितारों ने चाँद को पूछ ही लिया कि "आज तुम बहोत ही खुश होंगे, शरद पूर्णिमा की पूरी चाँदनी आज तुम्हारे साथ होंगी और सारे लोंग सिर्फ और सिर्फ तुम्हे ओर तुम्हारी चाँदनी को बड़ेही सुकुनसे देखेंगे" चाँद ने भी कहा कि "हा बेशख में खुश हूं क्योंकी आज चाँद की चाँदनी होंगी उसके साथ लेकिन इसकी रोशनी में मेरा वो सितारा (दोस्त) नही दिख रहा जो चाँदनी के साथ होने या ना होने से कोई फरक नही पड़ता वो हमेशा मेरे करीब रहा हैं
हेतु_✍