सब कहा नहीं जाता
कुछ अहसास
अधरों तक आकर रुक जाते है
शब्द उन्हें कह नहीं पाते
वो दिल के किसी कोने में
बस जाते है
सदा के लिए --------
-------सब के दिलो में
एक कोना इन अहसासों
बना हुआ है
वो कुछ खास है
वो केवल अपने है
वो सपने है
जो देखे तो गए
पर कहे नहीं गए
वक्त के साथ
वो मिटते नहीं
चलते रहते है हमेशा
हमारे साथ साथ
अतृप्त प्यास की तरह----