दर्द से वास्ता , दर्द से बस रास्ता है,
दर्दे दिल जिंदगी , पैगाम हमारा है
ना सीकायत, ना सिफारिस कभी
दर्द ए गम , बह ही जाना हमारा है
दर्द मंजिल , दर्द ही रास्ता हमारा
राहेगुम तलास , मक्सद हमारा है
दर्द रजा़मंदी, दर्द बस दुहाई हमारी ,
दर्द में ही बसा सुकुन हमारा है
दर्द ही दरवाजा, दर्द ही खीडकियाँ ,
पलको पर, शबनमी का पहेरा है
दर्द ही दवा ,ओर दुआ, नजराना भी,
दर्द ए दिल, हक़ से जुडना हमारा है