#गांधीगिरी
मैंने अपने एक रिलेटिव को शादी की सालगिरह के अवसर पर नाॅनवेज डिनर पर बुलाया। वो परिवार के चार सदस्यों सहित बीस रुपए के फूलों का बंच लेकर आईं। बड़ा ही अजीब लगा कि लखपति लोग भी इतने चिक्कट , कंजूस हो सकते हैं । फिर कुछ दिनों बाद उनकी बेटी की बर्थडे पार्टी में हमें बुलाया गया और हमारे अंदर गांधीगिरी का कीड़ा जाग उठा और उन्हें शर्मिंदा करने की मनसा लिए 1000 का ए.डी.का कंगन गिफ्ट में ले गए । कंगन बहुत पसंद आया और बदल कर साइज़ बड़ा लाने का भी आॅडर दिया गया जिसे बेटी की मम्मी ने अपने पहनने के लिए बदलवाया था। कुछ महीनों बाद फिर हमारे यहां बेटे के बर्थडे पर वो महान महिला बीस रूपए का खिलौना लेकर आईं ।
सीमा शिवहरे सुमन