#गाँधीगीरी "रेड कार्पेट"
कई दिन से नगर निगम के कर्मचारी हमारी कॉलोनी मे कूड़ा उठाने नहीं आ रहे थे । वहां के अधीनस्थ कर्मचारी व पार्षद से हम सब कालोनी वासियों ने शिकायत की लेकिन फिर भी सफाई कर्मियों ने हमारी कालोनी मे सफाई करने की जेहमत नही की । हम सब ने गांधीगिरी करने का निर्णय कर, नगर निगम के आँफिस के आगे से सड़क तक गुलाब के फूलों की रेड कारपेट बिछाकर हर आने -वाले अधिकारी का झुककर ससम्मान अभिवादन किया । ऑफिसर ने तुरंत सफाई कर्मियों को वार्निंग देकर ,सफाई का आदेश देते हुए हमें भविष्य के लिए आश्वास्वत किया ।
नमिता गुप्ता