कल जब मैं मर जाऊंगा
तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे, पर मुझे पता नही चलेगा तो, उसके बजाय मेरे लिए आज रोओ ना,तुम मेरे लिए फूल चढ़ाओगे पर मैं तो नही देखूंगा तो, उसके बजाय मुझे आज फूल दो ना, कल तुम मेरी तारीफ़ में लफ्ज़ बोलोगे पर मैं तो नही सुन पाऊंगा तो, उसके बजाय आज तारीफ़ के लफ्ज़ बोलो ना, कल तुम मेरी गलतियां भूल जाओगे पर मुझे नही पता चलेगा,तो उसके बजाय आज मेरी गलतियां भूल जाओ ना, मेरे बाद तुम मेरे लिए तड़पोगे पर मैं नही महसूस करूँगा तो, उसके बजाय आज मेरे लिए तड़पो ना, कल तुम तमन्ना करोगे की,
काश मेरे साथ और वख्त बिता पाते तो, उसके उसके बजाय मेरे साथ आज वख्त बिताओ ना.