ज़िन्दगी की हर जंग छोटी लगती है , जब आप किसी एसिड अटैक को देखते हो । दर्द उन्हें भी होता है तकलीफ उन्हें भी होती है । पर वो अपनी मुसीबतों के आगे कभी भी घुटने नहीं टेकती , गुस्सा आता है उस इंसान को देकर जो एसिड फेकने जैसी बुजदिल हरकत करता है । क्या उसके घर मैं कोई मां बहन नहीं , या उसके सीने मैं दिल नहीं । किस मिट्टी का बना है वो जो अपनी मां की गर्दन शर्म से झुका रहा ।