इतनी सी ज़िन्दगी ने बहुत कुछ दिखा दिया , अपनो का प्यार और दुश्मनों का धोका भी । पर अच्छी बात यह है कि कुछ अच्छे दोस्त भी बने जो हमारे दुखो के पल से लेकर हमारे आज तक हमारे साथ है । आज जो भी कामयाबी मिली है बस उनका आशीर्वाद है । बिना अपनो के कुछ भी मुमकिन नहीं था अब ये सफर खुशनुमा लगता है । अब हर मंज़िल पार करने का हौसला मिलता है ।