थक गए थे अब यार वो,
मुझे संभालते संभालते,
बोज बन गई थी अब में उनके सिर का,
कुछ बाते लोगो ने क्या केह दी,
गूंज रही थी अब तो वहीं उनके दिमाग में,
गलत लगती थी अब में और मेरी बाते,
गलतियां भी मेरी ही आने लगी थी हर बात पे,
ख़ैर हमने भी सफाई देना छोड़ दिया था,
लगता था उनको समय के बाद प्यार कम हो गया है,
उनको क्या पता हम तो प्यार की,
सिडिया चडे ही जा रहे थे,
हम तो ना उनसे रूठ पाते थे,
ना ही ज़्यादा गुस्सा कर पाते थे,
उन्होंने बोला और हमने माना,
ऐसे ही हालातो पर हम गुजरते जा रहे थे,
युह तो हु मैं तेरे प्यार में थोड़ी सी बावरी,
लेकिन इतना भी मत उलज इस प्यार में,
की अब तुझे ही में बदली हुई सी लगने लगी#JK ❤️