बहुत समय लगा यह एहम फैसला लेने में , किसी को अपने दिल से दूर करने में । थोड़ा मुश्किल था पर नामुमकिन नहीं , लोगो ने बहुत कहा मुझे अपनी अपनी तरह से समझाया भी मुझे की एक ज़िन्दा लाश लिए चल रहे हो तुम । पर दिल भी बड़ा ज़िद्दी था थोड़ा बेफिक्रा था , किसी की कहा सुनता था । जब तक खुद से खुद की जंग नहीं हुई अपनी ज़िन्दगी की कीमत कहां पता चली । पर अब मैं खुश हूं अपने आपको एक आइना दिखाना बहुत ज़रूरी था , खुद को खुद से मिलाना जरूरी था ।