कभी वो दोस्त रहा करता था हमारा, आज वो इतने सालों के बाद एक
अजनबी सा मालूम पड़ता है कितनी इतफाक की हमारी दास्तान है एक जंजावात आया और सबकुछ बदल के चला गया।
कितना याराना याद कराउ उसे पर कोई फर्क पड़ता नही!!सिर्फ मेरे सामने देखता रहता है जैसे में कोई अजनबी हूं उसके लिए....