बात जरासी है पर बड़ा महत्व रखती है....
पेन....जिसके सहारे हम या यूं कहले दुनिया के वो तमाम लोग जो आज बड़े-बड़े ओहदे पर बैठे है....यहां तक कि इसका स्तेमाल हर उम्र और वर्ग के लोग करते हैं....
लेकिन कभी आपने या हमने इस बात पर ध्यान दिया है....कई लोग ऐसे भी है जो कपड़े तो ब्रांडेड पहनते है....लेकिन दो रूपये का पेन अपने पास नहीं रखते...मैने ऐसे कई लोगों को देखा है...जब पेन की जरूरत पड़ती है तो अपनी अमीरी को अनदेखा करके भीख में पेन मांगते है...तब उन्हे अपने पढ़े लिखे और ओहदे का ध्यान नहीं होता हद तो तब होती है जब पेन जैसी वस्तु मांग कर अपना काम तो कर लेते है लेकिन वापस करना भूल जाते है...या फिर उसे वही छोड़ देते हैं.... ऐसे लोगों को आप क्या कहेंगे....?
इसी लिए मैं ऐसे पढ़े लिखे लोगों को कभी भी पेन नहीं देता आप क्या करते है....?