जनतंत्र
नमक तेल राशन समान के साथ,
चल रही लड़ाई दुकान के साथ।
मुकाबला हो कैसे डायन है महंगाई,
कि पीस रही है बेहिसाब दाम के साथ।
जेब हुआ खाली न सर पे रहे बाल ,
क्या कोई कटवाए हज्जाम के साथ।
सूखा, मलेरिया और बाढ़ की तबाही,
कैसी कैसी हैं आफतें ईंसान के साथ।
बची हुई जो हसरतें थीं वो भी पूरी हुई,
गुल हुई है बिजली हर शाम के साथ।
कहते हैं जन का हीं तंत्र है तमाम ये,
अब हो रहें डिबेट हैं आवाम के साथ।
वादों की दुनिया में ख्वाबो के खंजर से,
कट रहे हैं सारे पर आराम के साथ।
अजय अमिताभ सुमन
सर्वाधिकार सुरक्षित