अक्सर हम खोए भी रहते है उन गलियों मैं जाने से डरते भी है , अभी तो थोड़ा सा सभले से है फिर उन यादों में जकड़े से है । अब हम पुरानी यादों को छोड़ कर एक नया सपना बुनना चाहते है किसी को अपनी यादों में फिर से बसाना चाहती हूं । माना तुमने बहुत गलत किया पर अब हम वो सब छोड़ आए है । किसी को पीछे छोड़ आए है भगवान जो भी करता है बहुत सही करता है तुम्हारे जाने के बाद ही हमको किसी और के होने का पता चला ।