खुश तो तुम भी नहीं , खुश तो हम भी नहीं पर ना जाने फिर भी ये दूरियां क्यो है ?। झुकना तुम भी नहीं चाहते और मना मना के हम भी हार गए । अब बहुत हुआ रूठना मनाना अगर इस मैं ही तुम खुश हो तो हम भी सही । अब गलती किस की थी किस की नहीं इन झमेलों मैं हमको नहीं पढ़ना ।पर एक बात याद रखना हमको कोई और भी मिल जाएगा पर तुमको हमारे जैसा कोई और नहीं मिलेगा ।