इस ' मित्रता के दिवस ' पर सभी यारो का मैं तहें दिल से धन्यवाद करता हूँ । जो मेरा शुभचिंतक, हमदर्द, हमनवा, हमनशी, हमसफ़र बनकर साथ निभाता रहा, वही मेरा कलम की स्याही में प्रेरणास्रोत बनकर निरंतर काग़ज़ पर निखरता रहा, इसलिए वही मेरा नेक और अजीज दोस्त है जिस पर सदा मुझे नाज़ और फक्र है ।।-- Shekhar...