मेरी नजर से देखोगे तो एक अलग ही दुनिया नजर आएगी , वहा ना जात पात की दीवार है और नाही अमीरी गरीबी का कुआ। वहा सब एक समान है , वहा कलिया भी मुस्कुराती है और कौए भी मधुर आवाज़ में गाते है । वहा राधा संग कृष्ण है तो शिव संग पार्वती ऐसी है मेरी दुनिया ऐसी है मेरी सोच ।