✍️ #गुरु_______
#गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
#गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरुवे नमः ॥?
#गुरु कोई व्यक्ति नहीं,
#गुरु कोई शरीर नहीं,
#गुरु एक तत्व है ,
#गुरु एक शक्ति है,
#गुरु ही भक्ति है।
#गुरु एक भाव है,
#गुरु ही सार है,
#गुरु श्रद्धा है।
#गुरु विश्वास है,
#गुरु समर्पण है।
#गुरु दर्पण है
#गुरु व्यक्तित्व का विकास है।
कब, कौन, कैसे, कहां,
#गुरु सिद्ध हों,
यह आप की दृष्टि, शुभ कर्मों
पर निर्भर करता है।
#गुरु प्रार्थना से,
#गुरु समर्पण से,
#गुरु दृष्टा भाव से,
#गुरु किस्मत से,
और..........
#गुरु किस्मत वालों को मिलता है ।?