मातृभारती पर विगत दिनों मेरी एक कहानी
शेनेल लौट आएगी प्रकाशित हुई थी
ऐसे ही एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह पर आधारित है. इस कहानी को पढ़ने के बाद कोई ऐसे गिरोह का शिकार नहीं बन सकता.
इन गिरोह ने Facebook e मेल जरिये मुझसे भी संपर्क किया था.
मैं इनकी बातों का जवाब दे दे कर इन्हें उलझाए रख कर इनके तौर तरीकों को समझ ता रहा. जब इन्हें लगता कि मुझे नहीं ठग पाएंगे तो दूसरे नाम से संपर्क करते.
जब ये थक गए तो गायब हो गए.
इनकी कुछ e mail मेरे पास आज भी हैं.
आज के दैनिक जागरण में यह खबर छपी है
..
कहानी को पढ़िए और ठगों से बचिए...
....