डूब गए वो दरिया में इश्क़ में धोखा खाकर
जान रही निकलने से पर लगे किनारे आकर
पीट पीट कर घर वाले यहाँ रोएं और चिल्लाएं
खोज बीन कर थक हारे थाने में रपट लिखाएं
क्या मालूम इन कमज़ोर दिल वालो को ,और कैसे समझ में आये
नाक़ाम रही मरने की कोशिश भी,अब क्या फिर वापिस घर आये
??????????