अपनी भावनाएं व्यक्त करें
इस मंच पर आने पर सर्वप्रथम यहीं लिखा पाया
भावनाएं बहुत सी है बस हर समय मन की स्थिति के अनुसार भाव उतपन्न होते है परन्तु कुछ भाव ऐसे भी होते है जिन्हें सार्वजनिक रूप से व्यक्त करना प्रचारित करना सम्भव नहीं
अगर मेरे कुछ विचार शिक्षादेय होंगे या खुशी देने योग्य व आपके चहरे पर मुस्कान लाने होंगे टी उन विचारों को इस मंच के माध्यम से आपके समक्ष आवस्य रखूंगा
वैसे इस मंच पर यह प्रथम कोशिस है और प्रथम उपस्थिति है