*ऐसा नहीं है कि माँ को बनाकर खुदा ने कोई जश्न मनाया ...*
*बल्कि सच तो ये है कि वो बहुत पछताया .....*
*कि कब उसका एक एक जादू किसी और ने चुरा लिया.....*
*वो जान भी नहीं पाया .....*
*खुदा का नाम था मोहब्बत ...*
*वो माँ करने लगी ...*
*खुदा का नाम था हिफाज़त ...*
*वो माँ करने लगी ....*
*खुदा का नाम था बरकत ...*
*वो भी माँ करने लगी ....*
*देखते ही देखते उसकी आँखों के सामने कोई और परवरदिगार हो गया ....*
*वो बहुत मायूस हुआ ..'*
*बहुत पछताया ....*
*क्यूँकि माँ को बनाकर ...*
*खुदा खुद बेरोज़गार हो गया....*
............?????happy mother's day