#KAVYOTSAV -2
विषय - भावनाप्रधान
कविता - माँ का प्रेम...............
असीम प्रेम से भरी होती है, माँ।
हर राह में साथ खड़ी होती है, माँ।।
सघन अंधकार से उजाला खोज लाती है, माँ।
हमारी खुशियों के लिए सब कुछ कुर्बान कर जाती है, माँ।।
अपने मंगलदायक हाथों से आशीर्वाद देती है, माँ।
अगर पास ना हो तो याद हमें बहुत आती है, माँ।।
सारी खुशियां आंचल में संजोए रखती है, माँ।
सारे घर को मोती-सा पिरोए रखती है, माँ।।
जीवन की राह में चलना सिखाती है, माँ। इसीलिए तो भगवान का दर्जा पाती है, माँ।।
नेहा शर्मा।
आप सभी को मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।