#KAVYOTSAV -2
विषय - अध्यात्म
माँ शारदे•••••••••••
हे माँ शारदे वरदान दे।
अब विद्या का तू दान दे।।
घनघोर अंधेरा छाया है
मन व्याकुल होता आया है
आशा की एक अंशु दिखा दे।।
हे माँ शारदे ...........................
अब विद्या का.........................
मानस पटल में वास कर
रोम तारों में झंकार भर
ज्ञान के भंडार भर दे।।
हे माँ शारदे ............................
अब विद्या का..........................
देह में ज्ञान का संचार हो, माँ
ह्रदय में बस तेरा ही वास हो, माँ
हे वाग्देवी वाणी में हुंकार भर दे।।
हे माँ शारदे ..............................
अब विद्या का............................
नेहा शर्मा।