"मां"...! एक ऐसा नाम... ममता, श्रद्धा, वात्सल्य जैसे हज़ारों शब्द जिसके पर्याय हैं।
किन्तु एक दिन ग़ज़ब हो गया। एक छोटे से बच्चे चंदन की आत्मा भटकती हुई चली आई, और बोली - " एक बार, सिर्फ़ एक बार मुझे मेरा मौतनामा दिखा दो, मैं देखना चाहता हूं कि मेरी मृत्यु कैसे हुई?
मेरा जीवन कहां गया???"