आपके मस्तिष्क के चमत्कार
दिमाग़ अथवा मस्तिष्क ही इन्सान के अन्दर वह अवयव है जिसके माध्यम से मनुष्य सोच बनाता है. उसके फलस्वरूप वह अनेक प्रकार के विचार उत्पन्न करता है।. यही ‘विचार’ उसे एक अनोखी शक्ति का स्वामी बनाते हैं।. विचार किसी भी प्रकार के हो सकते हैं।मनुष्य को अनेक प्रकार की विशिष्टताएं प्राप्त हैं जिन्हे वह चाहे तो सार्वभौमिक सत्यों एवं नियमों पर विश्वास कर तदनुसार कार्य कर मनचाहे परिणाम हासिल कर सकता है। वास्तव में मनुष्य इस ब्रह्माण्ड का एक ऐसा जीव है जिसे ईश्वर ने दिमाग़ जैसी चीज़ देकर उसे अद्भुतता की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।हमारे मस्तिष्क को जागृत करने के लिये जिस प्रकार कुछ तरीके हैं, और जिनको व्यवहार मे लाने के उपरान्त हम अपने जीवन मे महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं क्योंकि उन्नति के लिये परिस्थितियों मे बदलाव लाना ही महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार हमारे मस्तिष्क को हानि पहुंचाने वाले कुछ विषैले तत्व भी हैं जिनके कारण हमारी मस्तिष्क की शक्ति कुंठित हो जाती है। उनसे बचना भी जरूरी है।मनुष्य को कौन से तौर-तरीके अपनाने चाहिए जिससे उसका मस्तिष्क हमेशा सही दिशा में कार्य करे और उसे जीवन के हर मोड़ पर उन्नति करने का मौका मिले, उसे हमेशा जीत हासिल हो सके, और जीवन पर्यन्त वह अपने लघु जीवन को खुशहाली एवं स्वस्थता के साथ आनन्दपूर्वक गुज़ार सके।इस पुस्तक में दी गयी सोच-विचार की तकनीकों, विधियों एवं दुनियादारी निभाने की तरकीबों पर जितने अच्छे ढंग से आप अमल करेगें उतनी ही जल्दी सफलता की मंजिल तय कर पाएगें। यह पुस्तक निश्चित रूप से आपका भविष्य उज्ज्वल बना सकती है, अवश्य पढ़ें।