22 March World Water dey 2019 अर्थात यह तो सूना ही होगा की जल ही जीवन (water is life ) हैं , जल है तो कल है, या बिना पानी सब सुखा है ..जी हा.. पानी के बिना कल्पना ( Imagination of life is incomplete without water ) नही की जा सकती है आपको जानकर हैरानी होगी कीं पृथ्वी (Earth ) का एक तिहाई हिस्सा जल जल संकट से घिरा हुआ है , बावजूद इसके दुनिया के कोने-कोने में पानी की तंगी या किल्लत साफ बरकरार है, दुनिया भले ही आधुनिकरण, औधोगिकरण और स्माटॅ टेक्नोलाॅजी के साथ कदम मिला रहीं हो लेकिन साफ- शुद्ध पीने लायक जल हर किसी तक पहुंचान ना पाये तो सब व्यर्थ है । पानी की एक एक बूंद कीमती है फिर भी इसकी बेहिसाब तरीकों से लोग बरबाद करते बिना सोचे समझें.. जिसका नतीजा यह है की आज दुनिया के अधिक से अधिक देश जल संकट (Water crisis ) का सामना करना पड़ रहा है । Save water save life...
जल के बिना नदी, नाले, झील सूख जायेगे
रुह तड़प..तड़प.. कर प्यासी मर जाएंगी
धरा का बंजर सिना चिल्ला उठेगा
मौत का चलता तूफान आएगा
भूमि रुद्र तांडव नृत्य करेगी
आभ नग्न मस्त झूक जाएगा
हवा का रुख थम जाएगा
मिट्टी लथपथ लहू पीयेंगी
संसार का गर्भ कमल उजड़ जाएगा
- © शेखर ईडरिया