विश्व कविता दिवस प्रतिवर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है । यूनेस्को ने इस दिन को विश्व कविता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा वर्ष 1999 में की थी जिसका उद्देश्य कवियों और कविता की सृजनात्मक महिमा देने के लियें था । कविता केवल रचनात्मक या कर्णप्रिय अभिव्यक्ति नही है बल्कि कविता वह है जो कानों के माध्यम से ह्रदय को आंदोलित करे । जिस भाव की कविता हो दीन-दुखियों, अनाथो, वंचितों, शोषितों , वीरों और माँ की पीडा़ को प्रदर्शित करने में सक्षम हो ।।