20 मार्च ?विश्व गौरैया (चकली ) दिवस ?
आज के आधुनिक वक़्त में इन चिडियों की प्रजाति ज्यादातर लुप्त के कगार पर खड़ी हैं । उस की वजह है आज का इंसान जो जंगलों की हद से ज्यादा कटाई करके कम्पनियां और बिल्डिग बना रहा हैं । जिसकी वजह से इन प्यारी सी चिडियों का रहेना का बसेरा समाप्त हो गया हैं । इसलिए आप सभी को नम्र बिनती है की अपने घर पर चिडिया का घोसला रखें, पानी का कुंडा भी रखें और कुछ खाने भी इंतज़ाम कर दे ताकि उनका चहचहाता गुंज सदा आपके आसपास गुंजता रहेगा । बस इतनी कृपा दृष्टि उन पर बनाएं रखना..