लोगों को इस बारे में होशियार करो,
नफरत के बदले एक दूजे को प्यार करो।
हमें अपने करम का हिसाब देना है,
उस दिन के लिये खुद को तैयार करो।
किसी एक के हो जाओ सदा के लिये,
हर हसीना से ना आँखें चार करो।
दोस्तों में गिले शिकवे कर लो,
पीठ पीछे ना किसी पे वार करो।
"पागल" ने तो हक़ीक़त बयाँ कर दी,
अब तो मेरी बातों का एतबार करो।
✍?"पागल"✍?